Add To Home screen (A2HS) आधुनिक स्मार्टफोन ब्राउज़र में उपलब्ध एक सुविधा है, जिससे आप अपने पसंदीदा वेब एप या वेब साइट या वेब पेज को अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर Add कर सकते हैं। जब आप किसी वेब एप या वेब साइट या वेब पेज को अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर Add करते हैं, तो आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर उस वेब एप या वेब साइट या वेब पेज का आइकॉन बन जाता है। इससे अगली बार बिना ब्राऊजर का उपयोग किये सीधे उस आइकॉन पर टैप (tap) कर आसानी से उस वेब एप या वेब साइट या वेब पेज को खोल सकते हैं।

विभागीय वेबसाईट पर सामान्यतः विगत पांच दिनों के भीतर जो भी पत्र/ परिपत्र/ अधिसूचना/ संकल्प/ विज्ञप्ति आदि अपलोड किये गये हैं, वे होम पेज के 'लेटेस्ट अपडेट्स विंडो' में scroll करते हुए दिखते हैं। आप इस विंडो के पेज को अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर Add कर भविष्य में कभी भी बिना पुरी वेब साईट खोले एवं बिना ब्राउज़र का उपयोग किये इस विंडो में स्क्रॉल करने वाले पत्रों को देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना है:

  1. यदि आप इस पेज को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर देख रहे हैं, तो इसे अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर गूगल क्रोम (Chrome) ब्राऊजर में खोलें, क्योंकि यह सुविधा डेस्कटॉप या लैपटॉप के लिए नहीं है।
  2. नीचे दिए गए 'Click to Open Page' बटन पर टैप करने से आपको लेटेस्ट अपलोड किये गये पत्र से संबंधित पेज खुल जाएगा। अब क्रोम ब्राऊजर के मेनु बटन (⋮) पर टैप करें। मेनु ऑप्शन्स में Add to Home screen पर टैप करें। संक्षिप्त नाम के लिए 'Latest Upload' लिखा हुआ दिखेगा। इसे आप यूं ही छोड़ सकते हैं या फिर अपनी इच्छानुसार छोटा-सा नाम टाइप कर लें। Add बटन पर टैप करें। पेज का आइकॉन आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर Add हो जाएगा। अब ब्राऊजर को बंद कर दें। आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रिन पर इस पेज का आईकॉन दिखने लगेगा, जिसपर अगली बार टैप कर इस पेज को खोल सकते हैं।

इससे एक ओर जहाँ समय की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर कम बैंडविड्थ का उपयोग होगा।